गढ़वा । गढ़वा के धुरकी थाना क्षेत्र में तैनात एक हवलदार ने थाना परिसर में गुरुवार सुबह एके-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक हवलदार की पहचान 52 साल के सूर्यदेव महतो के रूप में हुई है। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि सूर्यदेव पिछले कुछ दिनों से परेशान सा रहता था। गुरुवार सुबह उठकर वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान भी वो काफी परेशान नजर आ रहा था। थोड़ी देर बाद वो वापस बैरक में आया और बैरक के दूसरे फ्लोर पर चला गया। वहां उसने एके-47 को गर्दन से सटाकर गोली मार ली। तीन गोलियां उसके गले से पार निकल गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद सामने आ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हवलदार ने थाना परिसर में एके-47 से गोली मार की आत्महत्या
Previous Articleकारगिल विजय दिवस: युद्ध में शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
Next Article दिल्ली-एनसीआर की सड़कें पूरी तरह जलमग्न