गुमला: शहर की महिलाओं ने डीसी व उत्पाद अधीक्षक से अनुरोध किया है कि वीआईपी मुहल्ले में सरकारी शराब दुकान खोलकर बच्चों का भविष्य बरबाद न करें. इस संबंध में शहर के हरिओम कॉलोनी में महिलाओं ने सभी लोगों के साथ मिलकर बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की घनी आबादी वाले मुहल्ले में शराब की दुकान खुलने नहीं देंगे. इसके लिए चाहे क्यों नहीं डीसी का घेराव करना पड़े या फिर धरना देना पड़े. बता दें कि महिलाएं उस फैसले का विरोध कर रही है जिसमें हरिओम कॉलोनी इलाके में एक सरकारी शराब दुकान खोलने की स्वीकृति मिली है. मुहल्ले के विनय कुमार गुप्ता के आवास पर दुकान खोलने की योजना है. इधर, जैसे ही मुहल्ले के लोगों की इसकी नकारी मिली. सभी उग्र हो गए हैं और शराब दुकान खोलने का विरोध किया. वार्ड पार्षद अनिता सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर शराब दुकान खोलने नहीं देंगे. शराब दुकान खुलेगा तो बच्चों का भविष्य बरबाद होगा. मुहल्ले में अपराध भी बढ़ेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version