• बिहार जा रही स्कॉर्पियो पर पलटी बस

कोडरमा। बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली सबसे व्यस्त रांची-पटना रोड पर कोडरमा घाटी में रविवार की रात बड़ा हादसा हुआ. यहां नवामाइल के पास झारखंड से बिहार जा रही एक स्कॉर्पियो पर एक बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर पलट गयी. इसमें स्कॉर्पियो में सवार नवादा जिला के रजौली के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. बस में सवार कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. मृतकों की पहचान रजौली थाना के परसा के मनोज यादव, हरदीया सेक्टर-ए के रामाश्रय सिंह और रामडीहा निवासी कारू यादव के रूप में हुई है. स्कॉर्पियो चालक दीपक यादव और लालू यादव भी हादसे में घायल हुए हैं. बस के पलटते ही एक के बाद एक करीब एक दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकराये. इससे कोडरमा घाटी में कोहराम मच गया. घटना में बस पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पूरी कोडरमा घाटी में लगभग डेढ़ किलोमीटर तक जाम लग गया. रात करीब 10 बजे हुए हादसे की सूचना मिलने पर कोडरमा थाना की पुलिस पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. देर रात तक जाम खुलवाने का प्रयास जारी रहा. बारिश की वजह से पुलिसकर्मियों को जाम हटवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बस पर करीब 50 यात्रियों  बैठे थे

दुर्घटनाग्रस्त शिवशक्ति बस करीब 50 यात्रियों को लेकर बिहारशरीफ से जमशेदपुर जा रही थी. इतनी बड़ी दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला के पुलिस कप्तान भी वहां पहुंचे. बताया कि यात्रियों को हजारीबाग, रांची और जमशेदपुर जाना था. तेज बारिश की वजह से घाटी में कुछ भी साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहा था. इसलिए बस का चालक सामने से आ रहे ट्रक को देख न सका. ट्रक से टकरा कर बस कोडरमा से नवादा की ओर जा रहे स्काॅर्पियो पर पलट गयी. घाटी में अचानक हुए हादसे से बस और स्कार्पियो के पीछे से आ रहे आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गये. टक्कर के साथ जोरदार आवाज हुई, जिससे घाटी में कोहराम मच गया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version