मुंबई।‘धड़क’ ने रिलीज होने के पहले दिन ही कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को लॉन्च किया है। फिल्म में जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर नजर आए है। जहां फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की खूब तारीफ की है वहीं दर्शकों को भी जाह्नवी और ईशान की केमेस्ट्री खूब भा रही है। पहले दिन धर्मा प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ की कमाई की है। वहीं बात की जाए वर्ल्डवाइड की तो इस फिल्म ने 3.34 करोड़ की कमाई की है।
बात करें दूसरे दिन यानि की शनिवार की तो इस फिल्म ने दूसरे दिन ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि जिससे साबित हो चुका है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म खूब धमाल मचाने वाली है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है।
तरण ने जानकारी दी है कि जहां पहले दिन इस फिल्म ने 8.71 करोड़ की कमाई की है वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 11.04 करोड़ की कमाई की है। इस तरह से फिल्म ने दो दिन में कुल 19.75 करोड़ का करोबार कर लिया है। तरण ने बताया है कि दूसरे दिन फिल्म में 26.75 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।