बाबा से श्रेष्ठ भारत, श्रेष्ठ झारखंड के निर्माण का सपना साकार होने का आशीर्वाद मांगा
देवघर। देवघर और वासुकिनाथ में एक महीने तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का श्रीगणेश शनिवार को हुआ। इसका उद्घाटन बिहार-झारखंड के बॉर्डर दुम्मा में सीएम रघुवर दास ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। श्रावणी मेला 26 अगस्त तक चलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से झारखंड ही नहीं, समस्त देशवासियों के जीवन में खुशहाली और भाइचारे के साथ प्रगति और विकास की प्रार्थना की है। बाबा बैद्यनाथ से शक्ति मांगी है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया और न्यू झारखंड के सपने को साकार कर सकें। कहा कि उन्होंने बाबा से श्रेष्ठ भारत और श्रेष्ठ झारखंड के निर्माण का सपना साकार होने का आशीर्वाद मांगा। सीएम ने कहा कि अगले दो-तीन साल में देवघर को विश्वस्तरीय शहर बनायेंगे। इसका ब्लू प्रिंट तैयार हो रहा है। बरसात के बाद काम में और तेजी आयेगी। कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक नगर देवघर को आनेवाले समय में देश का सबसे बड़ा धार्मिक-सांस्कृतिक क्षेत्र बनायेंगे। सांस्कृतिक-धार्मिक पर्यटन के लिए इस शहर को विकसित करेंगे। इससे भारत को विदेशी मुद्रा मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। देवघर को भी इसका फायदा मिलेगा। लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

राष्टपति और प्रधानमंत्री को दिया देवघर आने का न्योता

सीएम रघुवर दास ने कहा कि देवघर में बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करना अत्यंत शुभ माना जाता है। हमने राष्टÑपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी अग्रजों को बाबानगरी आने का न्योता भेजा है। श्रावणी मेले को और बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। देवघर से वासुकिनाथ तक फोरलेन बनाने का कार्य भी शुरू किया जायेगा। सीएम ने कहा कि इस इलाके में कई जगह हैं, जो पर्यटन स्थल बन सकते हैं। सीएम ने कहा कि जनसहयोग से ही विकास संभव है। इसलिए देवघर की जनता और पंडा समाज के साथ मिलकर विकास कार्यों को सरकार गति दे रही है।

बाबा के आशीर्वाद से बना राज्य का मुख्य सेवक :

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उन्होंने सात बार कांवड़ यात्रा कर बाबा पर जल चढ़ाया है। बाबा की असीम अनुकंपा से ही वह राज्य के मुख्य सेवक बने हैं। सीएम ने कहा कि हर सोमवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग से श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे। कहा कि किसी भी तरह की असुविधा हो, तो उन्हें बतायें। ट्विटर और फेसबुक के जरिये लोग सीएम से अपनी शिकायत कर सकते हैं। इस शिकायत का 12 घंटे के अंदर निपटारा होगा।

किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें सरकारी मुलाजिम

सीएम रघुवर दास ने कहा कि पूरा प्रशासन सेवा भाव से श्रद्धालुओं की सेवा में लगा है। प्रशासन किसी तरह की लापरवाही न बरते। कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सेवा भाव से काम करें। यह अच्छा मौका है। इससे पूरे देश ही नहीं, विदेश में भी देवघर के संदर्भ में अच्छा संदेश जायेगा। लोगों से अपील की कि वे भी प्रशासन का सहयोग करें।

देवघर से वासुकिनाथ तक नि:शुल्क बस सेवा

इस मौके पर सीएम ने देवघर से वासुकिनाथ तक नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत की। हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। मौके पर कहा कि देवघर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाना है। इसमें सभी का सहयोग चाहिए। कारण विकास या फिर योजना की सफलता जनभागीदारी पर ही निर्भर है। देवघर में एयरपोर्ट और एम्स बनाने की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। कहा कि श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए दिव्यांगों, महिलाओं, बुजुर्गों और गरीबों के लिए जसीडीह से देवघर और देवघर से वासुकिनाथ धाम के लिए नि:शुल्क बस सेवा भी शुरू की गयी है।

सीएम ने बाबा मंदिर में की पूजा, मांगी खुशहाली

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में जलार्पण किया। पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राज्य के साथ-साथ पूरे देश की खुशहाली की कामना की। सीएम ने कहा कि मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा। अपने परिवार के लिए कुछ नहीं मांगा। मांगी तो सिर्फ राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की खुशहाली। उन्होंने सरदार पंडा से आशीर्वाद भी लिया। मुख्यमंत्री ने भगवान भोलेनाथ से झारखंड प्रदेश और यहां के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।

सरकार की कोशिश : भक्तों को न हो कोई परेशानी

सीएम रघुवर दास ने कहा कि देवतुल्य श्रद्धालु जब बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं, तो उनके मन में बस एक ही आस रहती है कि वह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की कोशिश है कि भक्तजनों को दर्शन में कोई परेशानी न हो। सभी शिवभक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होने की भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना भी की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version