मुंबई। बीजेपी और सहयोगी शिवसेना के बीच तनाव और मतभेद इस हद तक बढ़ गए हैं कि दोनों के गठबंधन का भविष्य खतरे में है। आम चुनावों में अब सालभर से भी कम वक्त है लेकिन दोनों गठबंधन साझीदार 2 कट्टर प्रतिद्वंद्वियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। शिवसेना ने जहां सोमवार को अपने मुखपत्र सामना में पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है, वही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी रविवार को कार्यकर्ताओं से अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कह चुके हैं। सामना में उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह ‘मोदी के सपनों के लिए नहीं, आम आदमी के सपनों के लिए लड़ रहे हैं।’ ठाकरे ने यह भी कहा कि शिकार तो वही करेंगे, लेकिन इसके लिए वह दूसरों की बंदूक का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना के विरोध को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे कहा, ‘मैं मोदी के सपनों के लिए नहीं बल्कि मेरे देश की आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहा हूं। पहले वह मुंबई के हीरा व्यापारियों को गुजरात ले गए। एयर इंडिया को भी हटा दिया गया। मुंबई के कितने लोगों को बुलेट ट्रेन से अहमदाबाद जाने की त्वरित आवश्यकता है? इसकी बजाय नागपुर को मुंबई से बुलेट ट्रेन से जोड़ दिया जाए।’