लाहौर। पाकिस्तान में ग्यरहवें आम चुनाव होने जा रहा है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है। इससे पहले पिछले करीब दो महीने से चल रहा चुनाव प्रचार का शोर सोमवार आधी रात के बाद धम गया था। आपको बता दें कि पाकिस्तान में कुल 342 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। इसमें से 272 सीटों पर सीधे चुनाव होंगे, जबकि 70 सीटें आरक्षित हैं। इस बार के आम चुनावों में 10,59,55,407 वोटर हैं। मतदान खत्म होने के तुरंत बाद इन्हीं केंद्रों पर मतों की गिनती की जाएगी और 24 घंटों के भीतर परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

प्रांत में कितनी सीटें?
पंजाब 141
सिंध 61
खैबर पख्तूनख्वा 39
बलूचिस्तान 16
फाटा (कबाइली इलाका) 12
फेडरल कैपिटल 3
कुल 272

update……….
लाहौर: PML-N के पीएम उम्मीदवार शहबाज शरीफ ने डाला अपना वोट। मतदान के बाद उन्होंने विक्टरी साइन भी दिखाया।
बख्तवार भुट्टो जरदारी और उनकी बहन असीफा भुट्टो जरदारी ने किया मतदान।
रादेश सिंह टोनी पाकिस्तान के पहले निर्दलीय सिख उम्मीदवार हैं जो जनरल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
वोटिंग के दौरान सुरक्षा के लिए 449,465 पुलिसवाले और 370,000 मिलिटरी के जवान तैनात किए गए हैं।
पाकिस्तान में पंजाब में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी को किंगमेकर माना जाता है। हालांकि, पंजाब पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन का गढ़ माना जाता है।

कराची में पुलिस ने पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में लिया।
वहीं चुनाव के दौरान मलाला ने अपील की बड़ी तादाद में महिलाएं घरों से निकलकर करें वोट ताकि औरतों को मर्दों के बराबर का हक मिल सके।
स्वाबी: पीटीआई और एएनपी की झड़प में 1 की मौत, घायल।
राजनपुर इलाके में पीटीआई और पीएमएल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। पुलिसबल को तैनात किया गया।
करांची: पुलिस ने पोलिंग बूथ में घुस रहे एक अज्ञात शख्स को गिरफ्तार किया।
नौशेरा में महिलाओं को नहीं मिली वोट डालने की इजाजत।शहबाज शरीफ की बहु लाहौर में नहीं डाल पाईं अपना वोट।
पीटीआई नेता शाह महमूद ने कहा कि पीटीआई मुल्तान की सारी सीटों पर जीत हासिल करेगी। बता दें कि मुल्तान में 6 सीटें हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने संसदीय क्षेत्र एनए-56 में मतदान किया
सवाबी में मतदान केंद्र पर हिंसा के दौरान एक की मौत और तीन घायल
चीफ इलेक्शन कमिश्नर रिटयर्ड जस्टिस सरदार मोहम्मद रजा ने आश्वस्त किया कि मतदान केंद्रो पर कोई भी गड़बड़ी की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक नौशेरा में महिलाओं को वोट डालने से रोका गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version