धनबाद। बुधवार से ग्रैंड कॉर्ड के तीन और स्टेशनों पर रुकेगी धनबाद-गया इंटरसिटी। इनमें दिलवा, नाथगंज ब्लॉक हट एवं बंसकटवा ब्लॉक हट शामिल हैं। दिलवा में सुबह 08.32 से 08.33 तक, नाथगंज ब्लॉक हट में 08.43 से 08.44 एवं बसकटवा में 08.49 से 08.50 तक ठहराव होगा। तीनों स्टेशन गया और कोडरमा के बीच हैं। इन स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होने से कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही थी। खासकर ट्रैकमैन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version