रांची। कांके स्थित बेथल मिशन आश्रम से सोमवार रात दो बच्चियों के गायब होने के बाद बच्चे के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा। इस दौरान लगभग स्कूल में चार घंटे तक हंगामा होता रहा। हंगामे के बीच ही दोनों बच्चियां अचानक स्कूल कैंपस के बाहर से मिली।
वहीं, इस मामले में गायब हुई एक बच्ची के परिजनों ने रांची के कांके थाना में स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। प्राथमिकी में परिजनों के द्वारा कहा गया है कि सोमवार देर रात उनकी बेटी और एक अनाथ बच्ची हॉस्टल से गायब हो गई। बच्चों के गायब होने की सूचना मंगलवार की सुबह स्कूल के प्रिंसिपल ने फोन पर दिया। सूचना मिलने के बाद वो लोग ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और बच्चे को खोजने के लिए कहा। इस दौरान प्रिंसिपल ने उन्हें धमकी देते रहे और कहा कि ज्यादा हल्ला करोगे तो जान से मरवा देंगे।
स्कूल परिसर के बाहर मिली बच्चियां
अचानक इसी बीच बच्चियां स्कूल परिसर के बाहर मिली। परिजनों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि 24 घंटे तक आखिर दोनों बच्चे कहां रहे, इसकी जांच की जाए। परिजनों के अनुसार बच्चियों ने यह भी बताया है कि स्कूल में उनके साथ गलत हरकत किया जाता था।