रांची। विधानसभा के मानसून सत्र में पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जुबानी जंग जारी है। गुरुवार को एक बार फिर जुबानी तीर चले। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रौद्र रूप दिखाते हुए विपक्ष के तमाम नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने यह कह कर सनसनी फैला दी कि हेमंत से लेकर प्रदीप यादव तक सभी देशद्रोही हैं। ये देशद्रोही के साथ-साथ इंडियन मुजाहिदीन और अफजल गैंग के लोग हैं। सीपी सिंह ने विपक्ष के सिर्फ एक नेता सुखदेव भगत को देशभक्त का सर्टिफिकेट दिया। कहा कि सुखदेव भगत को छोड़ कर सभी देशद्रोही हैं।

विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद भी मंत्री सीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में उक्त बातें दोहरायीं। कहा कि उन्होंने यह बयान सोच-समझकर दिया है। इस बयान से पीछे नहीं हटूंगा। मैं सीपी सिंह हूं, अंगद की पांव की तरह मैं इस बयान पर कायम रहूंगा। कहा कि जो अग्निवेश कश्मीर में भारत के टुकड़े होने की बात कहता है, पाकिस्तान की दलाली करता है, उसके पैसों पर पलता है, यासिन मलिक और गिलानी के साथ मिल कर भारत के खिलाफ षडयंत्र रचता है, उसका ये लोग समर्थन करते हैं। हाथ मिलाते हैं। उसके साथ चाय-नाश्ता करते हैं। ऐसे लोग देशद्रोही नहीं, तो क्या हो सकते हैं। मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि खूंटी में लड़कियों के साथ सामूहिक गैंगरेप की घटना होती है। इसके बाद भी विपक्ष और खास कर हेमंत सोरेन कुछ नहीं बोलते हैं। इतना ही नहीं, पादरी को बचाने के लिए गवर्नर से मिलते हैं। ऐसे लोगों के बारे में यह विचार नहीं आयेगा, तो क्या आयेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version