खिलौने बेच कर आइए में जिला टॉपर बना रमेश साहू
गुमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 377 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने वाले घाघरा प्रखंड के नवनी निवासी रमेश साहू की रविवार को मन की बात में तारीफ की। पीएम ने मन की बात के दौरान राष्ट्र के लोगों के बीच रमेश की कहानी बयां करते हुए उसकी तारीफ कर बधाई दी। लार्ड बुद्धा कॉलेज के निदेशक अनिरुद्ध चौबे ने रमेश के गांव पहुंच कर अपने मोबाइल से नरेंद्र मोदी के मन की बात उसे सुनायी। पीएम के मुंह से अपनी तारीफ सुनते ही रमेश की आंखों में आंसू छलक गये।
किसी सपने से कम नहीं: रमेश

रमेश ने कहा कि पीएम से अपनी तारीफ सुनना उसके लिए सपना पूरा होने की तरह है। रमेश ने बताया कि उसके पिता लक्ष्मण साहू पेशे से मजदूर हैं। वे नवनी गांव से तीन किमी दूर स्थित ईंट भट्ठा में मजदूरी करते हैं। वह खुद मेला में बैलून एवं खिलौना बेचता है।

सीएम रघुवर ने की एक लाख देने की घोषणा
इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रमेश साहू को पढ़ाई के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि झारखंड के रमेश साहू के पिता ईंट-भट्टे पर मजदूर हैं और वह भी खिलौने बेचकर अपनी पढ़ाई करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में रमेश की प्रेरणादायी कहानी सुनायी। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत से रमेश ने जो किया वो दूसरों के लिए मिसाल है। हम सब को रमेश पर गर्व है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version