नेहा गोयल और लिली ओस्ले ने किए गोलइंग्लैंड को मैच में 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले
महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का यह 39वां मुकाबला था
भारत को मैच में 1 यलो कार्ड और ग्रीन कार्ड मिला
लंदन। शनिवार को महिला हॉकी वर्ल्ड कप ग्रुप दौर में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। भारत की ओर से नेहा गोयल ने 25वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि उसके बाद के दोनों क्वार्टर में इंग्लैंड के खिलाड़ी हावी रहे। 53वें मिनट में इंग्लैंड की लिली ओस्ले ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने कई फाउल किए। इस वजह से इंग्लैंड को 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले, जबकि भारत के पक्ष में एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं आया। इंग्लैंड ने मैच में गोल करने के लिए 15 प्रयास किए, जबकि भारत ने 4 ही कर पाया।
महिला हॉकी वर्ल्ड कप: भारत-इंग्लैंड का मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा
Previous Articleसिंगापुर के प्रधानमंत्री समेत 15 लाख लोगों का निजी डाटा चोरी
Related Posts
Add A Comment