मुंबई : लगातार पांच दिन की मूसलाधार बारिश से बेहाल मुंबई को बुधवार को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने तीन जुलाई को हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक यह राहत थोड़े ही वक्त के लिए है और गुरुवार को एक बार फिर शहर में भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि सोमवार को हुई बारिश के मुकाबले गुरुवार को कम बारिश होने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार रात में बारिश नहीं होने से मुंबईकरों ने चैन की सांस ली। वहीं, बुधवार को भी हाई टाइड का अलर्ट जारी हुआ है।

अगर बुधवार को हुई बारिश की बात करें तो सांताक्रूज में सबसे ज्यादा 375.2 मिलीमीटर और पवई में 371.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। नवी मुंबई के नेरुल में सबसे कम 67.2 मिमी बारिश हुई, वहीं वर्ली में 67.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का कहना है, ‘अगले 24 घंटे के दौरान मुंबई सिटी और सबअर्बन इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।’ इस बीच मुंबई में दोपहर 12.35 बजे 4.69 मीटर के हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान समुद्र के किनारे ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी। वहीं, शाम को 6.34 बजे 1.58 मीटर के लो टाइड का अनुमान है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version