नई दिल्ली : देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना पहला बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। इस बजट में निर्मला सीतारमण ने उस नए मंत्रालय का भी जिक्र किया है, जिसे नई सरकार के शपथग्रहण के साथ पेश किया गया था। हर किसी को साफ पेयजल उपलब्ध कराने और जल संसाधनों के प्रबंधन के उद्देश्य से इस मंत्रालय को बनाया गया है।
2024 तक ‘हर घर जल’
बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘भारत में पानी की सुरक्षा और सभी भारतीयों को साफ पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इस दिशा में एक बड़ा कदम जल शक्ति मंत्रालय का गठन है।’ उन्होंने बताया कि यह मंत्रालय जल संसाधनों और जल आपूर्ति के प्रबंधन को एकीकृत और व्यापक तरीके से देखेगा। ‘जल जीवन मिशन’ के तहत 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में ‘हर घर जल’ के लिए राज्यों के साथ मिलकर मंत्रालय काम करेगा।