एजेंसी
लंदन। भारत के आॅलराउंडर विजय शंकर चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गये हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। मयंक भारत की तरफ से अभी तक वनडे मैचों में नहीं खेले हैं। हालांकि, उन्हें दो टेस्ट में मौका दिया गया था। इसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाये। एड़ी में परेशानी की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेले: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद बताया था कि शंकर टीम में 4 नंबर के बल्लेबाज हैं। इसे लेकर कोई अनिश्चितता नहीं है। मैच से पहले उनकी एड़ी में परेशानी हो गयी। बीसीसीआइ ने बताया कि बाएं पैर की एड़ी में नॉन डिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर हुआ है। इसे ठीक होने में कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजने को कहा है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुमराह की गेंद लगी थी: विजय शंकर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पैर में चोट लगी थी। हालांकि, बुमराह ने बताया था ये ज्यादा गंभीर चोट नहीं है। इसके बाद वे अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में भी शामिल किये गये थे।