नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों द्वारा ईरान के एयरस्पेस को दरकिनार करने पर अब ईरान के दूतावास ने सफाई दी है। ईरान ने कहा है कि ईरान के एयरस्पेस में सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट कॉरिडोर ठीक और सुरक्षित हैं। ईरान की सरकार ने भरोसा दिलाया है कि उसके एयरस्पेस से गुजरने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मार्ग सुरक्षित है। अमेरिका की ओर से ईरान का एक ड्रोन मार गिराए जाने के दावे के बाद खाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को तनाव बढ़ गया। बता दें कि पिछले महीने वैश्विक एयरलाइंस को दिशानिर्देश मुहैया कराने वाली कंपनी OPS ग्रुप ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘किसी नागरिक विमान को दक्षिणी ईरान में मार गिराने का खतरा वास्तविक है।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version