वॉशिंगटन : खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी सेना ने एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया है। कुछ हफ्ते पहले ईरान ने अमेरिका के एक ताकतवर ड्रोन को गिरा दिया था, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले का आदेश भी दे दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने इसे रोक दिया। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बताया है कि हॉर्मूज जलडमरूमध्य में प्रवेश कर रहे एक US युद्धपोत के लिए खतरा बने ईरानी ड्रोन को गिरा दिया गया। ऐसे में पिछले कुछ हफ्तों से शांतिपूर्ण रहे खाड़ी क्षेत्र में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। गौर करने वाली बात यह है कि हाल के समय में तेजी से बदले घटनाक्रमों के बीच ईरान के साथ अमेरिकी फौज की यह पहली सीधी मुठभेड़ है।
अमेरिका ने लिया ‘बदला’, मार गिराया ईरानी ड्रोन
Previous Articleमहागठबंधन में महापेंच से टेंशन
Next Article SP सांसद आजम खान भू-माफिया घोषित