वॉशिंगटन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं। रविवार को अमेरिका पहुंचे इमरान की आज वहां के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात होनी है। इससे पहले पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक, इमरान सरकार के आलोचकों का मुंह बंद करने की जीतोड़ कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान में उन टीवी मीडिया संस्थानों के प्रति कड़ा रुख अपनाया जा रहा है जो सरकार की पसंदीदा बातें नहीं कर रहे हैं। वहीं, अमेरिका में अकैडमिक एवं थिंकटैंक्स में बैठे आलोचकों को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है।
पाकिस्तान के अखबारों में संपादकीय का स्थान खाली छोड़ा जा रहा है क्योंकि सेना के समर्थन से सत्ता में आई इमरान सरकार लेखों की छंटनी कर रही है। यहां तक कि सरकार के समर्थन वाले उन मीडिया संस्थान पर भी नजर रखी जा रही है जो इमरान के इस अमेरिकी दौरे की वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं। सरकार समर्थक मीडिया का हाल तब है जब शनिवार शाम को वॉशिंगटन पहुंचे पाक पीएम की अगुवानी के लिए ट्रंप प्रशासन का एक भी अधिकारी हवाई अड्डा नहीं आया। इमरान की अगुवाई पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों ने ही की।