रांची। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त को अल्बर्ट एक्का चौक पर शाम सात बजे से होगा। इसमें पुरुष गोविंदा एवं महिला गोविंदा की टीम द्वारा मटकी फोड़ी जायेगी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। भजन संध्या का भी कार्यक्रम होगा। इस दौरान एलइडी लाइट, एंबुलेंस सहित महिलाओं के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।
इसकी जानकारी देते हुए समिति के संरक्षक सह रांची सांसद संजय सेठ ने बताया कि सर्जना चौक पर दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या का आयोजन आठवीं बार किया जायेगा। इससे पहले 23 अगस्त को शाम छह बजे बाल गोपाल प्रतियोगिता एवं श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकी प्रतियोगिता होगी। 24 अगस्त को पुरुष गोविंदा और महिला गोविंदा दही-हांडी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रथम स्थान पाने वाले पुरुष गोविंदा टीम को 71 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 31 हजार रुपये तथा तीसरे स्थान पर आने वाले को 21 हजार रुपये दिये जायेंगे। वहीं महिला गोविंदा टीम में प्रथम स्थान पर आने वाले को 41 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाली को 21 हजार तथा तृतीय स्थान पर आने वाली को 11 हजार पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे। पुरुषों के लिए हांडी की ऊंचाई 20 फीट रहेगी, पांच मिनट का समय मिलेगा जो कम से कम समय में तोड़ेगा वह विजेता होगा। हांडी के ऊपर नारियल रहेगा उससे मटकी को तोड़ना होगा। महिलाओं के लिए हांडी की ऊंचाई 15 फीट रहेगी।
पुरुष एवं महिला गोविंदा की टीम में सदस्यों की संख्या अधिकतम 30 रहेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों पुरुषों के लिए प्रविष्ट शुल्क 2100 रुपये तथा महिलाओं के लिए 1100 रुपये होगा, इसके लिए उन्हें समिति में रजिस्ट्रेशन करना होगा। श्री सेठ ने कहा कि ऐसे उत्सवों के माध्यम से युवा पीढ़ी को पर्व त्योहारों से जोड़े रखना मकसद है। सावन उत्सव को लेकर अंतिम सोमवारी पर राजधानी स्थित पहाड़ी मंदिर पर हरिद्वार से मंगाये गये गंगा जल से बाबा भोलेनाथ को स्रान कराया जायेगा।
मौके पर समिति के संरक्षक सह रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि मुंबई में दही -हांडी प्रतियोगिता को देखते हुए रांची में इसकी शुरुआत की गयी। राजधानी में यह प्रतियोगिता इतनी लोकप्रिय हो गयी है कि अल्बर्ट एक्का चौके के अलावा हरमू, मोरहाबादी मैदान में भी अब इसका आयोजन हो रहा है। संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा के अलावा प्रमोद सारस्वत, राम बांगड़, रामाशंकर बागड़िया, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।
Previous Articleआदेश पर चेत गये होते अफसर, तो नहीं होती टेरर फंडिंग
Next Article पीएम के मन की बात में रांची का डंका
Related Posts
Add A Comment