कोलकाता : मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी की शानदार साझेदारी ने भारत की उम्मीदें जगा दी थीं। जडेजा और धोनी ने 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और दोनों के बल्ले से निकल रहे एक-एक रन से टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दूर नहीं नजर आ रहा था। लेकिन पहले जडेजा और फिर धोनी के रन आउट होने से फैंस निराशा के भंवर में चले गए। वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने का सदमा कोलकाता में एक फैन नहीं झेल सका और उसकी मौत हो गई।
Previous Articleपाकिस्तान की ‘नई मोहब्बत’ बना न्यू जीलैंड
Next Article संसद में किसानों पर राजनाथ vs राहुल