नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2019 में भारत के हारने पर जहां देश में मायूसी का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान इसकी खुशियां मनाता दिख रहा है। पाकिस्तान की इमरान सरकार में मंत्री ने खुद एक ऐसा ट्वीट किया है। यहां हम जिक्र कर रहे हैं चौधरी फवाद हुसैन का जो पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मंत्री हैं। इससे पहले वह पाक के सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी रह हैं। फवाद पहले भी अपनी टिप्पणियों की वजह से विवाद पैदा कर चुके हैं।
पहले सेमीफाइनल में भारत के हारने पर फवाद ने लिखा, ‘पाकिस्तानियों की नई मोहब्बत न्यू जीलैंड।’ बता दें कि सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड ने ही भारत को हराया है। शुरुआती बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल नहीं चले थे। धोनी और रविंद्र जडेजा ने संघर्ष किया लेकिन अंत में भारत 18 रन से हार गया। बता दें कि पाकिस्तान पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था। हालांकि, फवाद के इस ट्वीट को यूजर्स पसंद नहीं कर रहे। कई ने इसपर भी मंत्री को घेरा कि उन्होंने न्यू जीलैंड की स्पेलिंग गलत लिखी है।