लातेहार. मनिका थाना क्षेत्र के सेमरहट गांव में गुरुवार सुबह दो बच्चों का सिर कटा शव बरामद किया गया। शव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। उधर, बच्चे के परिजनों का आरोप है कि अंधविश्वास के चलते बच्चे की बलि दी गई है।
मृत बच्चों की पहचान 10 वर्षीय निर्मल उरांव और 6 वर्षीय शीला कुमारी के रूप में हुई है। दोनों अलग-अलग परिवार के हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मृत दोनों बच्चे बुधवार शाम से गायब थे। गुरुवार सुबह रेत के ढ़ेर में एक बच्चे का पैर दिखा जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जब जांच पड़ताल की तो दोनों बच्चों के रेत के ढेर से बरामद कर लिए गए। उधर, ग्रामीणों ने बच्चे की हत्या का आरोप सुनील उरांव नाम के युवक पर लगाया है। फिलहाल, आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, अंधविश्वास या फिर नरबलि को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है।