नई दिल्ली : भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी और रिश्तेदारों की सभी संपत्ति की कुर्की करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। मामले पर सुनवाई सोमवार को 29 जुलाई को होगी। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने माल्या की इस अपील को खारिज कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी अपील में विजय माल्या ने कहा है कि वह सिर्फ किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित संपत्ति की ही कुर्की चाहते हैं और उनकी निजी और पारिवारिक संपत्ति को जब्त न किया जाए।
इससे पहले 11 जुलाई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने संपत्ति की कुर्की के खिलाफ कार्रवाई पर रोक को लेकर माल्या की अपील को खारिज कर दिया था। याचिका में माल्या ने सरकारी जांच एजेंसी की तरफ से उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की प्रक्रिया में रोक लगाने को कहा था।