नई दिल्ली : भारत में अकेले अपने दम पर बीजेपी को चुनावी जीत दिलाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी अब इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू का सहारा बनते दिख रहे हैं। इजरायल में हाल ही में एक चुनावी विज्ञापन में उनकी तस्वीर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ देखी गई है। इजरायली पत्रकार अमिचाई स्टेन ने रविवार को एक बिल्डिंग के बाहर टंगे बैनर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया, जिसमें बेंजामिन नेतन्याहू पीएम मोदी के साथ नजर आ रहे हैं।

इसी इमारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी नेतन्याहू की तस्वीरों वाले बैनर लगे हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी पीएम मोदी के चुनावी कैंपेन के नारे ‘अबकी बार मोदी सरकार’ की तर्ज पर डॉनल्ड ट्रंप ने अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा दिया था। माना गया था कि भारतीय समुदाय को लुभाने के लिए ट्रंप ने पीएम मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए यह नारा दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version