पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार रात कदमवाक वस्ती गांव के नजदीक पुणे-सोलापुर हाइवे पर ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। घटना की तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला आनन-फानन में मौके पर पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी लोग यावत गांव जा रहे थे। इसी बीच यह घटना घटित हो गई।

दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। यही नहीं, गाड़ी से शवों को निकालने के लिए भी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि हादसे का प्रमुख कारण क्या था। हादसे के बाद पुलिस ट्रक से संबंधित जानकारी जुटा रही है और मृतकों के परिवारवालों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस शवों का पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version