नई दिल्ली : इसरो अध्यक्ष डॉ. के सिवन ने चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर संबंधित सभी टीमों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान एवं तकनीक के लिहाज से भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। लॉन्चिंग की सफलता से गदगद इसरो चीफ ने रूंधे गले से सभी टीमों की प्रशंसा की और कहा, ‘आपने जिस तरह अपना घर-बार छोड़कर, अपने हित-अहित को नजरअंदाज कर रात-दिन एक कर दिया, उसके लिए मैं आपको दिल से सलाम करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘आप पिछले सात दिनों से अपने परिवारों को भूलकर, अपने हितों का त्याग कर लगे हुए थे और स्नैग को पूरी तरह ठीक कर दिया।’

इसरो चीफ ने टीम का इसलिए विशेष आभार जताया क्योंकि लॉन्चिंग की पहली तय तारीख 15 जुलाई को प्रक्षेपण के आखिरी घंटे में आई तकनीकी खामी को महज 5 दिनों में सुलझा लिया गया। डॉ. सिवन ने कहा, ‘पता नहीं अचानक चंद्रयान में तकनीकी खामी कैसे आ गई। लेकिन, इतने विशाल कार्य को इतना जल्दी पूरा कर देने में टीम इसरो ने जो जज्बा दिखाया, उसे सलाम करता हूं।’ उन्होंने इसरो के इंजिनियरों, टेक्निशियनों, टेक्निकल स्टाफ समेत तमाम टीमों का अभिवादन किया और शुक्रिया कहा। हालांकि, यह भी कहा कि अभी काम खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हमारा काम पूरा नहीं हुआ है। हमें मिशन टीम को चंद्रयान 2 मिशन चांद के दक्षिणी ध्रुव की ओर लाने में मेहनत करनी होगी।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version