पेइचिंग : आतंकवाद और सीमा विवाद समेत कई मामलों में भारत के खिलाफ रुख रखने वाला चीन ट्रेड वॉर में साथ आने की अपील कर रहा है। इसके लिए चीन ने भारत के साथ अपने व्यापारिक असंतुलन को लेकर भी बात करने की बात कही है। चीन ने कहा है कि वह व्यापारिक असंतुलन को लेकर भारत की चिंताओं को समझता है और वह उसके साथ इस संबंध में वार्ता के लिए तैयार है। इसके साथ ही चीन ने ट्रेड में ‘एकपक्षीयता और संरक्षणवाद’ के खिलाफ भारत के भी साथ आने की अपील की। बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच बीते कई महीनों से ट्रेड वॉर चल रहा है।
भारत में चीन के नए राजदूत सन वेइडोंग ने कहा, ‘व्यापारिक असंतुलन को लेकर भारत की चिंताओं को चीन बखूबी समझता है। लेकिन हम यह कहना चाहेंगे कि चीन ने कभी भी भारत के मुकाबले ट्रेड सरप्लस के लिए कोई योजनापूर्वक प्रयास नहीं किया।’ सन ने कहा कि चीन ने भारत से चावल और चीनी के आयात में इजाफे की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इसके अलावा भारतीय दवाओं और कृषि उत्पादों के इम्पोर्ट पर भी विचार किया जा रहा है।