गिरिडीह। पंजाब के पूर्व सीनियर आइपीएस अधिकारी को फोन कर बैंकफ्राड करने के आरोप में गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने दो शातिर समेत 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों में उदय शंकर तिवारी और जैनुल अंसारी शामिल हैं।

डेढ़ करोड़ की ठगी कर चुके हैं
पूर्व सीनियर आइपीएस अधिकारी को दो सगे भाई विजय और अजय मंडल के अलावा कामदेव मंडल ने अलग-अलग दिनों में फोन किया था। पूरा घटनाक्रम दो सप्ताह पहले का है। हालांकि साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े 10 अपराधी अनगिनत लोगों को फोन कर उनके बैंक खातों से अब तक डेढ़ करोड़ की ठगी कर चुके हैं।

मोबाइल और सिम कार्ड से हुआ खुलासा
पूरे मामले का खुलासा इन अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल और सिम कार्ड के माध्यम से हुआ। गुरुवार को साइबर थाना में प्रेस वार्ता कर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी और पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद ने बताया कि अजय और विजय मंडल सगे भाई हैं और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव के रहनेवाले हैं। आठ और अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के रसकुट्टो गांव निवासी नरेश मंडल, गोनिक मंडल, आसनबनी गांव निवासी वकील मंडल, जोकटियाबाद गांव निवासी उदय शंकर तिवारी, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गजकुंडा गांव निवासी जैनुल अंसारी के अलावे फुरसोडीह गांव से गिरफ्तार अपराधियों में सिकंदर मंडल, मुकेश मंडल और पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा से कामदेव मंडल शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन अपराधियों के पास से 23 मोबाइल फोन के अलावा 25 सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 33 पासबुक और छह पैन कार्ड जब्त किया गया है। डीएसपी ने बताया कि दो सप्ताह पहले पंजाब के पूर्व सीनियर अधिकारी ने रांची पुलिस मुख्यालय से संपर्क किया। इसके बाद मुख्यालय के निर्देश पर गिरिडीह साइबर थाना पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहले कामदेव मंडल को गिरफ्तार किया। कामदेव की निशानदेही पर ही अजय एवं विजय समेत सभी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version