नगालैंड में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में शनिवार को 11 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 743 हो गई है, जिसमें 304 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 439 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चला रहा है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एसपी फोम ने शनिवार सुबह ट्वीट कर 11 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 310 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 07 मरीज राजधानी कोहिमा के एकांतवास शिविर में, 03 मोन जिला के एकांतवास शिविर में और 01 मोकोकचुंग जिला के एकांतवास शिविर में पाये गये हैं।