राजस्थान में कोरोना संक्रमण से तीन और मौतें हुई हैं। अलवर में दो और अन्य प्रदेशों के एक संक्रमित ने दम तोड़ा। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 459 हो गया है। राज्य के 13 जिलों में सोमवार सुबह 99 नए संक्रमित मिले हैं। फिलहाल राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 20,263 हो गई है। इनमें से 15 हजार 968 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 15 हजार 627 लोग घरों को लौट चुके हैं।
प्रदेश में भरतपुर में 27, जयपुर में 24, अलवर में 12, कोटा में 9, झुंझुनूं में 8, दौसा में 5, उदयपुर में 4, सवाई माधोपुर व राजसमंद में 3-3 तथा अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर व पाली में 1-1 नए संक्रमित का पता चला।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जयपुर में 3550, जोधपुर में 3005, भरतपुर में 1796, पाली में 1215, उदयपुर में 786, धौलपुर में 768, कोटा में 745, नागौर में 727, अलवर में 715, सीकर में 625, अजमेर में 600, सिरोही में 581, बीकानेर में 492, डूंगरपुर में 462, बाड़मेर में 442, झुंझुनूं में 409, जालोर में 392, झालावाड़ में 378, चूरू में 336, राजसमंद में 316, भीलवाड़ा में 269, चित्तौडग़ढ़ में 211, टोंक में 207, दौसा में 182, प्रतापगढ़ में 139, जैसलमेर में 115, करौली में 110, बांसवाड़ा में 99 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़ में 83, बारां में 71, श्रीगंगानगर में 60 एवं बूंदी में 15 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 5480 नागरिक संक्रमित मिल चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस 3836 हैं।