रांची। राज्य में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। इस बार 75.01 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। बेहतर परीक्षा परिणाम में कोडरमा पहले, रांची दूसरे और पलामू तीसरे स्थान पर रहा। पास छात्रों की संख्या एक लाख 37 हजार तीन है, जबकि एक लाख 51 हजार 925 छात्राओं ने बाजी मारी है। रिजल्ट जैक की वेबसाइट अपलोड कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में रिजल्ट जारी किया। 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जायेगा। इसके बाद इंटर कला के नतीजे घोषित किये जायेंगे। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल एक लाख 80 हजार 532 छात्र और दो लाख चार हजार 614 छात्राएं शामिल हुई थीं। कुल 75.88 फीसदी लड़कों ने और 74.25 फीसदी छात्राओं ने बाजी मारी है।

नेतरहाट ने मारी बाजी मनीष बने स्टेट टॉपर
मैट्रिक परीक्षा में नेतरहाट ने फिर बाजी मारी है। जैक द्वारा जारी मेधा सूची के अनुसार टॉप 10 में कुल 34 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इनमें से 12 नेतरहाट आवासीय विद्यालय के हैं। स्टेट टॉपर इसी स्कूल के मनीष कटारिया बने हैं। उन्हें 490 अंक मिले हैं।

टॉपर को देंगे आॅल्टो कार: जगरनाथ महतो
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि छात्रों के लिए यह अहम दिन है। छात्रों के एक साल के लेखा-जोखा का मूल्यांकन हुआ है। सभी छात्र, शिक्षक, अभिभावक को बधाई देता हूं। पहले स्थान पर आने वाले को आॅल्टो कार देंगे। उन्होंने कहा कि वे पहले बोल चुके हैं, इसलिए अवश्य देंगे। असफल छात्रों को हार नहीं माननी चाहिए।

जैक परिवार खुश: अध्यक्ष
जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि जैक के आग्रह पर शिक्षा मंत्री जगनाथ महतो के पहुंचने के कारण कार्यक्रम बेहतर हुआ है। इससे जैक परिवार खुश है। वे सबका आभार व्यक्त करते हैं।

सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मैट्रिक परीक्षा में सफल होने वाले सभी बच्चों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट में कहा, सफल बच्चों को मेरी अनेक-अनेक शुभकामनाएं। जो सफल नहीं हो पाये, उनसे भी मेरा आग्रह है हिम्मत न हारें। मेहनत करें, कामयाबी आपके कदम चूमेगी। परमात्मा से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version