पटना: बिहार में जारी लगातार बारिश से फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक 13 अगस्त तक राज्य में मॉनसून की जबरदस्त बारिश जारी रहेगी। पूर्वानुमान में कहा गया है कि बिहार के 17 जिलों में जोरदार बारिश का दौर करीब तीन सप्ताह जारी रहेगा। अभी तक मॉनसून की स्थिति राज्य में सामान्य से 50 फीसदी तक ज्यादा रही है। मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। हालांकि 11 जिलों में सबसे ज्यादा खतरा है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 11 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया एवं सारण जिले के 86 प्रखंडों के 625 पंचायतों की 1495132 आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं। वहां निकाले गए 136464 लोग 14011 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। दरभंगा जिले में सबसे अधिक 12 प्रखंडों के 131 पंचायतों की 536846 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version