Mumbai : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते है। अमिताभ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी दो थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है । जिसमें से एक तस्वीर में अमिताभ के साथ उनकी बेटी श्वेता नंदा और बेटा अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में अभिषेक और श्वेता के बचपन की तस्वीर के साथ ही बड़े होने वाली भी तस्वीर है। इसके कैप्शन में अमिताभ ने लिखा-‘कैसे इतने बड़े हो गए?’
सोशल मीडिया पर अमिताभ, श्वेता और अभिषेक की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। इस तस्वीर के अलावा अमिताभ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर भी फैंस के साथ साझा की है। इसके कैप्शन में अमिताभ ने लिखा-‘कुछ जमाने ऐसे भी थे, अब जमाने बीत गए.. बस अब कुछ ही बचे रहते हैं।’
अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा ने भी अपने पापा की इस खूबसूरत तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा -‘लव यू!’ 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के अलावे फिल्मों में भी काफी सक्रीय है।
अमिताभ ने श्वेता और अभिषेक संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
Previous Articleविकास दुबे गैंग के मददगारों पर शिकंजा
Next Article हंदवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
Related Posts
Add A Comment