कुपवाड़ा। कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा की नियंत्रण रेखा के साथ सटे नौगाम सेक्टर में सेना ने शनिवार सुबह एक घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने आतंकियों के शवों के साथ दो एके-47 तथा अन्य गोला-बारूद बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने नौगाम सेक्टर के साथ सटे इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार हंदवाड़ा की नियंत्रण सेखा के साथ सटे नौगाम सेक्टर में शनिवार तड़के कुछ संदिग्ध हलचल देखी। हलचल देखने पर सेना ने धुसपैठ की कोशि श कर रहे आतंकियों को ललकारा, इस पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को मार गिराया। सेना ने मौके से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया है। सुरक्षाबलों द्वारा सेक्टर में तथा इसके साथ लगते क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है।