पश्चिम बंगाल में अम्फन चक्रवात से प्रभावित किसानों की मदद के लिए दूसरे चरण में केंद्र सरकार ने 276 करोड रुपये की धनराशि आवंटित की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर नाबार्ड की ओर से यह धनराशि आवंटित की गई है।
जारी बयान में बताया गया कि चक्रवात प्रभावित किसानों की मदद के लिए नाबार्ड के जरिए यह धनराशि आवंटित की गई है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आवेदन किया था कि चक्रवात प्रभावित किसानों के पुनर्वास और कृषि नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार आर्थिक मदद करें। इसी के तहत बंगाल में फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (पीएफओ) की 300 संस्थाओं की मदद के लिए 276 करोड रुपये आवंटित किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 21 जून को पश्चिम बंगाल में अम्फन चक्रवात आया था, जिसकी वजह से राज्य के आधा दर्जन जिले में किसानों की लाखों हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई थी। एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल आए थे और हवाई सर्वेक्षण किया था तथा 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की थी। इसके बाद अब दूसरी खेप आवंटित की गई है।