गुमला। गुमला की महिला थाना प्रभारी सरस्वती मिंज के ऊपर एक बोलेरो चालक ने जानलेवा हमला कर दिया। बोलेरो चालक ने महिला थाना प्रभारी को कुचल देने का प्रयास किया। यह शिकायत महिला थाना प्रभारी ने गुमला सदर थाना प्रभारी से लिखित रूप में की है। इसके बाद सदर थाना में उक्त बोलेरो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सरस्वती मिंज आहतु थाना प्रभारी के साथ अपनी कार में गुमला हवाई अड्डे के समीप मॉर्निंग वॉक के लिए गयी हुई थी। वह अपनी कार को खड़ी कर पास में ही व्यायाम कर रही थी, इसी बीच एक बोलेरो वहां तेजी से आयी। बोलेरो चालक ने उन्हें जान मारने की नीयत से वाहन उन पर चढ़ा देना चाहा, लेकिन वह फूर्ती से हट गयीं, जिससे बोलेरो चालक ने उनकी खड़ी कार में अपना वाहन ठोक दिया। वार को विफल होता देख वह बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने लगा। इसी क्रम में सरस्वती मिंज ने बोलेरो गाड़ी का नंबर देखा। वाहन का नंबर जेएच 20ए 8361 बताया जा रहा है। उक्त बोलेरो चालक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 237/2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।