गिरिडीह. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने मंगलवार को गिरिडीह के राजधनवार प्रखंड में कार्यरत अंचल निरंीक्षक (सीआई) को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। सर्कल इस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ धनबाद ले गयी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामजी प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है जो राजधनवार प्रखंड में पोस्टेड थे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जमीन संबंधी काम के लिए बगोदर की शिकायतकर्ता महिला से पांच हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगी थी। महिला रिश्वत नहीं देना चाहती थी इसलिए उसने एसीबी की टीम से इस संबंध में लिखित शिकायत कर दी। शिकायतकर्ता के लिखित आवेदन के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया और फिर सुबह करीब साढ़े नौ बजे एसीबी की टीम ने घूस की रकम पांच हजार रुपए लेते हुए रामजी प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम में एसीबी के डीएसपी-2 अशोक कुमार, इंस्पेक्टर नुनुदेव राय सहित अन्य शामिल थे।
धनबाद एसीबी की टीम ने सर्कल इंस्पेक्टर को घूस लेते दबोचा
Previous Articleप्रवासियों के धैर्य दे रहे जवाब, सब कुछ त्याग श्रमिक लौट रहे घर
Next Article डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
Related Posts
Add A Comment