जम्मू संभाग के रौजौरी जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई लेकिन अभी तक भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल पाया है। इस भूकंप में किसी प्रकर के नुकसान की कोई नहीं है।
घरों में मौजूद जब लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो वह अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक बाहर ही रहे। पिछले कुछ समय से लगातार अंतराल के बाद जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं जिससे यहां के लोग दहशत में हैं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में बीते तीन दिनों में चार बार भूकंप आया है। इससे पहले प्रदेश 14 से 16 जून के बीच तीन बार भूकंप के कारण धरती में कंपन पैदा हुआ था।