श्रीनगर के रामभिलहर परिमापोरा इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है। माना जा रहा है कि तीन से चार आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिससे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।
श्रीनगर के रामभिलहर परिमापोरा इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर जवान का उपचार जारी है। माना जा रहा है कि तीन से चार आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है जिससे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।