नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। वे इस बीमारी से संक्रमित होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘मैं कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के मुताबिक, खुद को क्वारैंटाइन कर रहा हूं। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि वे सावधानी रखें। जरा सी लापरवाही मुश्किल खड़ी कर सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कोरोना से बचने की हर संभव कोशिश की, लेकिन लोग समस्याओं को लेकर मिलते ही थे।’