कोरोना काल के बीच कुलदेवी के मंदिर पहुंची बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत
बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत अक्सर अपनी फिल्मों एवं अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहती है। कंगना रनौत इन दिनों अपना सारा समय अपने परिवार के साथ अपने होमटाउन मनाली में बीता रही है और अक्सर उनकी तस्वीरें उनकी ऑफिशियल सोशल मीडिया टीम सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं । ऐसी ही एक तस्वीर उनकी सोशल मीडिया टीम यानी टीम कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीर किसी मंदिर के भीतर की है जहां कंगना हाथ जोड़कर बैठी नजर आ रही है। टीम कंगना रनौत ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा -‘आज कंगना ने अपनी कुल देवी माँ अम्बिका के दर्शन किये, जो की उनके होमटाउन के निकट मंडी में स्थित है।
इस तस्वीर में कंगना नीले रंग का सूट पहने हुए है , इसके साथ कंगना ने पीले रंग का दुपट्टा लिया हुआ है और वह मंदिर में बैठी हुई है। इस तस्वीर में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही है। इससे पहले कंगना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी , जिसमें वह अपने परिवार के साथ पिकनिक मानते नजर आ रही थी। वहीं कंगना रनौत इन दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बेबाकी से अपनी आवाज उठाने के लिए भी चर्चा में हैं। वर्कफ़्रंट की बात करे तो कंगना की कई फिल्में कतार में है जिसमें फिल्म धाकड़ , थलाईवी और तेजस शामिल हैं।