गिरिडीह। झारखंड-बिहार के सीमा इलाके में एक बार फिर से माओवादी दस्ते की सक्रियता बढ़ गयी है। माओवादियों के एक दस्ते को झारखंड-बिहार के सीमा क्षेत्र के चकाई थाना इलाके में देखा गया है। बताया जा रहा है कि 28 जुलाई से तीन अगस्त तक भाकपा माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली सक्रिय हुए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि माओवादी दस्ता चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत के अति उग्रवाद प्रभावित सिमराढाब, तेलियामारण, गगनपुर और हिंडला गांव से सटे जंगल में भ्रमण करते हुए देखा गया है।
माओवादी दस्ता में भाकपा माओवादियों के स्पेशल एरिया कमिटी के जोनल कमांडर पिंटू राणा, महिला विंग की कमांडर करुणा, जोनल कमिटी के सदस्य मतलु तुरी भी शामिल था। जानकारी के अनुसार मंगलवार को ही यह दस्ता झाझा की ओर से इस इलाके में आया है। इसकी भनक पुलिस को भी लगी है। इधर माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर गिरिडीह और जमुई की पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान सक्रिय हो गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version