भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव को जन्मदिन की बधाई देते उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना की है।
नड्डा ने शुक्रवार को ट्वीट कर बधाई संदेश में कहा, ‘भाजपा महासचिव मुरलीधर राव को जन्मदिन की बधाई। पार्टी के लिए आपका योगदान सराहनीय है। आप राष्ट्र के लोगों की सेवा करते रहें। आपकेस्वस्थ और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’
उल्लेखनीय है कि मुरलीधर राव का जन्म 17 जुलाई 1965 को आंध्र प्रदेश के करीमनगर में हुआ था।