भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर तिलक को याद करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान गणितज्ञ, विचारक, समाज सुधारक एवं लोकमान्य के नाम से प्रसिद्ध बाल गंगाधर तिलक जी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में चन्द्रशेखर आजाद को याद करते हुए कहा, ‘स्वतंत्र राष्ट्र के प्रति आपका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले, वीरता और साहस की प्रतिमूर्ति शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती पर उन्हें शत् शत् मन। अखंड राष्ट्र के लिए आपकी निष्ठा के कारण आप सदैव असंख्य देशभक्तों के हृदय में जीवित रहेंगे।’
उल्लेखनीय है कि बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र में रत्नागिरी जिले में हुआ था। वहीं चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुआ था।