उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ और तोता घाटी के पास मलबा आने के कारण यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा कुछेक और मार्ग भी अवरुद्ध हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि राज्य के विभिन्न जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद उत्तरकाशी में हल्की वर्षा हो रही है एवं नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी तथा अल्मोड़ा में बादल छाये हुे है। शेष जनपदों में मौसम साफ है।
इस दौरान चार धाम मार्गो पर कुछ स्थान पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। इस क्रम में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ एवं तोता घाटी के समीप मलबा आने के कारण अवरुद्ध है। उधर, पिथौरागढ़ -तवाघाट मार्ग दोबाट में, थल-मुन्सियारी मार्ग हरड़िया में और तवाघाट- सोबला मार्ग खेत के पास बंद है। शेष चारधाम यात्रा मार्ग यातायात के लिए खुले हए हैं।