चाईबासा। कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी बाजार के आसपास के इलाकों में भाकपा (माओवादी) नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है। साथ ही बैनर भी लगाया है। पोस्टर-बैनर में दक्षिण जोनल कमेटी की ओर से लिखा गया है कि सरकार के पास लैंड बैंक में जमा किसानों की जमीन को अविलंब वापस करें। साथ ही पोस्टर-बैनर के जरिए नक्सलियों ने पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों को शहीद बताते हुए उन्हें सलामी दी है।
बता दें कि नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू हो गया है, जो हर साल नक्सली 28 जुलाई से तीन अगस्त तक मनाते हैं। उधर, नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस और सुरक्षाबल सतर्क हैं। मंगलवार सुबह लोगों ने इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाये गये पोस्टर-बैनर देखे। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर और बैनर जब्त कर लिया है। साथ ही जांच पड़ताल में जुट गयी है। आशंका जतायी जा रही है कि नक्सलियों ने सोमवार की रात बैनर और पोस्टर लगाया है। वहीं नक्सलियों की ओर से की गयी पोस्टरबाजी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

क्या लिखा है नक्सलियों ने पोस्टर-बैनर में
इलाके में लगाये गये कई पोस्टर हिंदी में, तो कई पोस्टर स्थानीय हो भाषा में भी लिखे हुए हैं। पोस्टर में भाकपा (माओवादी) नक्सलियों ने लिखा है कि बिहार-झारखंड-पश्चिम बंगाल-असम एवं पूर्वोत्तर भारत के वीर शहीदों को लाल सलाम। इसके अलावा पुलिस पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि वर्दीधारी सरकारी गुंडों के बर्बर हमले से ग्रामीणों को बचाने के लिए गांव-गांव जाकर पार्टी, फौज, संयुक्त मोर्चा एवं जन सेना का निर्माण करें। साथ ही लिखा गया है कि माओवादियों के दमन के नाम पर आदिवासी-मूलवासी के ऊपर किये जा रहे जानलेवा पुलिसिया हमला के खिलाफ जनप्रतिरोध आंदोलन को तेज करें। लिखा गया है कि आॅपरेशन ग्रीन हंट एवं मिशन ‘समाधान’ को परास्त और ध्वस्त करने के लिए गांव-गांव जाकर दल का निर्माण करें। आरएसएस और भाजपा द्वारा चलाये जा रहे ब्राह्मणीय, हिंदुत्ववादी एवं फांसीवादी हमले के खिलाफ आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों सहित किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान प्रगतिशील बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध नागरिक एकजुट होकर आवाज बुलंद करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version