उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोविड-19 के मद्देनज़र
शहर के मदीना रोड में स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल तथा छत्तरपुर रोड पर गौलक्ष्मी मोहल्ले के पास स्थित पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। शनिवार को पूर्व गढ़वा के एक व्यक्ति का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था। कांटेक्ट ट्रेसिंग में पता चला कि वो व्यक्ति अपने इलाज के लिए शहर के मदीना रोड में स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल पहुंचा था, जिसके बाबत लाइफलाइन हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है तथा उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि कि उक्त हॉस्पिटल में मौजूद सभी कर्मी यथा डॉक्टर, नर्सेज तथा सफाई कर्मचारियों का सैंपल ले लिया गया है। वहीं 1 दिन पूर्व छत्तरपुर रोड पर गौलक्ष्मी मोहल्ले के पास स्थित पेट्रोल पंप के संचालक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाबत उक्त पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है तथा उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि कि उक्त पेट्रोल पंप में मौजूद सभी कर्मियों का सैंपल ले लिया गया है।