शहर की रीवाक्स फॉर्म्स कंपनी ने राज्य सरकार को अस्पताल सैनिटाइजेशन रोबोटिक मशीन भेंट की है। इस रोबो की यह विशेषता है कि बिना किसी केमिकल के उपयोग किये 05 मिनट में अस्पताल के सभी क्रिटिकल केयर उपकरणों को साफ कर सकता है। सरकार इस रोबो का पहला प्रयोग सरकारी गांधी अस्पताल के आईसीयू में करेगी।
रीवाक्स फॉर्म्स के प्रतिनिधि ने प्रगति भवन में उद्योग एवं आईटी नागरिक प्रशासन मंत्री केटी रामाराव से मुलाकात कर उन्हें अस्पताल के लिए रोबो सौंपा। कंपनी के अध्यक्ष मोहन तायल ने कहा है कि यह रोबो की मदद से आईसीयू में उपकरणों को सेनेटाइज करेगा। यह उपकरण ऑपरेटिंग टेबल, आईसीयू वार्ड के कपड़े, पीपीई किट और मास्क आदि को सेनेटाइज करने में उपयोगी सिद्ध होगा।
इस मौके पर मंत्री रामाराव ने रीवाक्स कंपनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय कारपोरेट कंपनियों और अन्य संस्थानों ने सरकार की जो सहायता की है। इसके लिए सरकार सभी की आभारी है।