प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के परमाणु वैज्ञानिकों को विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर बधाई दी है। दरअसल काकरापारा परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 में वैज्ञानिकों को स्वदेसी डिज़ाइन रिएक्टर तैयार करने में विशेष सफलता मिली है।
पीएम मोदी ने बुधवार को परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किये गए 700 एमडब्ल्यूई केएपीपी-3 रिएक्टर मेक इन इंडिया का चमकदार उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की विशेष उपलब्धियों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। भारत लगातार नई संभावनाओं के प्रति आश्वस्त रहा है।