जिले की पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए  बुधवार पूरी रात हाई अलर्ट पर रही। पूरे जिले के सभी थाना प्रभारियों ने इस विशेष अभियान के दौरान पैदल मार्च किया। मध्य रात्रि में सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां शहर और ग्रामीण क्षेत्र के हर गली से गुजरी। इस संबंध में गुरुवार को एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अभी कोरोना की वजह से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कुछ लोग अपने घरों में ताला बंद कर किसी दूसरे स्थान पर चले गए हैं। इस परिस्थिति का फायदा चोर और अपराधी उठा रहे हैं।  शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अक्सर चोरी और लूट की वारदातें हो रही हैं। यहां तक कि एक रेल कर्मचारी की हत्या भी इसी दौरान की गई। अपराधियों पर पूरी तरीके से नकेल कसने के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर के अलावा गोला, पतरातू, भुरकुंडा, कुजू और वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी को विशेष तौर पर रात्रि गश्ती करने को कहा गया है। इसके अलावा एसडीपीओ, पतरातू एसडीपीओ और डीएसपी हेडक्वार्टर को अपने स्तर से पूरी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभारियों से संपर्क में रहेंगे। साथ ही वे हाई-वे पर भी पेट्रोलिंग करेंगे। वरीय अधिकारी जब सड़क पर निकलेंगे तो कनीय अधिकारी खुद ही अलर्ट होकर अपनी ड्यूटी सही से करेंगे। एसपी ने कहा कि बुधवार की रात को वे खुद भी सड़क पर निकले थे, ताकि कहीं से कोई लापरवाही ना हो। उन्होंने बताया कि रात में जो भी व्यक्ति गश्ती दल को मिला, उसे मास्क लगाने के लिए भी कहा गया। एसपी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर घर से बाहर निकलते हैं, तो वह मास्क लगाकर ही निकले। अभी कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव का उपाय 2 गज शारीरिक दूरी और मास्क ही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version